राजनांदगांव – लोकतंत्र के उत्सव में पोस्टल-बैलेट के माध्यम से होम वोटिंग के लिए 80 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के वृद्धजन तथा 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं के घरों तक मतदान दलों ने दस्तक दी है, जो मतदान केन्द्रों तक जाने में असमर्थ हैं. उनके चेहरे पर यह मुस्कान और उल्लास है, अपने मताधिकार का प्रयोग करने की. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 80 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के वृद्धजन तथा 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को समाज की मुख्य धारा से जोड़ते हुए होम वोटिंग के माध्यम से मताधिकार के प्रयोग की यह अभूतपूर्व पहल ऐतिहासिक है. पोस्टल बैलेट के माध्यम से होम वोटिंग की सुविधा मिलने से जिले के बुजुर्ग एवं दिव्यांगजनों ने होम वोटिंग सुविधा का लाभ लेते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह के मार्गदर्शन में मतदान दलों द्वारा होम वोटिंग के लिए कड़ी मेहनत करते हुए कार्य किया जा रहा है.

ग्राम भर्रेगांव निवासी 85 वर्षीय भुखऊराम चन्द्राकर जो सेवानिवृत्त शिक्षक है. भुखऊराम चन्द्राकर के पोते मेघराज चन्द्राकर ने बताया कि उनके दादा लकवाग्रस्त है. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा होम वोटिंग की सुविधा प्रारंभ की गई है. यह वरिष्ठ नागरिकों के लिए सुविधाजनक है, जो मतदान केन्द्रों पर जाने में असमर्थ है. उन्होंने कहा कि होम वोटिंग की सुविधा एक अच्छी पहल है और आज इस पहल से उनके दादा ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है. पेण्ड्री निवासी दिव्यांग कृष्णा राम साहू ने बताया कि 15 वर्षों से दोनों पैरों में दिव्यांगता के कारण मतदान केन्द्र में घर वालों के सहयोग से पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करते थे, लेकिन अब होम वोटिंग की सुविधा से घर पर ही वोट देना संभव हुआ है. उन्होंने इसके लिए खुशी जाहिर की और कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बुजुर्गों एवं दिव्यांगजनों के लिए दी जा रही यह सुविधा सराहनीय है. बजरंगपुर-नवागांव निवासी 90 वर्षीय ननुहा देवांगन ने आज होम वोटिंग के माध्यम से घर पर ही अपने मताधिकार का उपयोग किया. उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन कार्यालय से आज होम वोटिंग के लिए सूचना पहले से मिल गई थी. सुबह से ही वोटिंग के लिए मतदान दल का इंतजार कर रहे थे. सहदेव नगर राजनांदगांव निवासी 83 वर्षीय विजयलक्ष्मी श्रीवास्तव एवं अनुपम नगर राजनांदगांव निवासी 82 वर्षीय जगजीत कौर ने आज होम वोटिंग के माध्यम से मतदान कर प्रशंसा व्यक्त की.
