नोएडा के सेक्टर-29 में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. दरअसल ईयरफोन लगाकर वॉक कर रहे एक छात्र का संतुलन बिगड़ गया और उसकी तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई. मृतक के परिजन ने बताया कि उसे हर रोज गाने सुनते हुए वॉक करने की आदत थी. इसी कारण उसका संतुलन बिगड़ा और तीसरी मंजिल से गिर गया.

दरअसल, ईयरफोन लगाकर गाने सुन रहे एक छात्र की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी.
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि 17 वर्षीय सौमित्र विश्वास सेक्टर-29 में रहता था और वह इंटरमीडिएट का छात्र था. उसे रोजाना छत पर जाकर ईयरफोन लगाकर गाने सुनते हुए वॉक करना पसंद था.
रोजाना की तरह सोमवार सुबह करीब छह बजे जब वह तीसरी मंजिल पर गाने सुन रहा था, तो उसका संतुलन बिगड़ गया. वह नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया.
