
छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रीय समाज चंदखुरी राज की ओर से प्रवास के दौरान की गई माँग पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए नगरीय प्रशासन ,विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने राज मुख्यालय चंदखुरी सामाजिक भवन में शेड निर्माण हेतु रुपये 15 लाख एवं शौचालय निर्माण हेतु 5 लाख की स्वीकृति प्रदान की थी, शेड निर्माण पूर्ण कर राज इकाई की ओर से राजप्रधान इंजीनियर रामकुमार वर्मा, राजमंत्री भोला प्रसाद वर्मा, युवाध्यक्ष राजेश वर्मा, सदस्य कुबेर वर्मा ने मंत्री जी के निवास पहुंचकर धन्यवाद ज्ञापित किया तथा शौचालय की राशि लंबित होने की जानकारी देते हुए आबंटित करने आग्रह किया.
राजमंत्री भोला प्रसाद वर्मा ने बताया कि केबिनेट मंत्री डॉ डहरिया ने तत्काल मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पंचायत चंदखुरी को शौचालय निर्माण दूसरे दिन से प्रारंभ कर 1 माह में कार्य पूर्ण करने दूरभाष पर निर्देशित किया, प्राप्त निर्देश के परिपालन में सी. एम. ओ. चंदखुरी ने नक्शा ,प्राक्कलन तैयार कर कार्य प्रारंभ करवा दिया .
पदाधिकारियों की मांग पर त्वरित कार्यवाही से राज इकाई ने प्रफुल्लित होकर माननीय मंत्री जी के प्रति हार्दिक कृतज्ञता जाहिर करते हुए आभार प्रगट किया है.