
छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत् राज्य के 12 जिले में लोकपालों की नियुक्ति हेतु राज्य स्तर पर आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं, जिसके अनुसार दिनांक 03-11-2023 तक आवेदन कर सकते हैं.
विषयांतर्गत छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत् जिला- बालोद, बेमेतरा, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मानपुर-मोहला, धमतरी, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोण्डागांव, बीजापुर, सुकमा एवं नारायणपुर हेतु लोकपाल पद के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाना है
पदों के नाम – लोकपाल
पदों की संख्या – कुल 12 पद
जिले का विवरण – बालोद, बेमेतरा, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मानपुर-मोहला, धमतरी, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोण्डागांव, बीजापुर, सुकमा एवं नारायणपुर.
विभाग का नाम – छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 28-10-2023
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 03-11-2023
शैक्षिक योग्यता:–
लोक–प्रशासन (Public Administration), विधि (Law) अकादमिक (Academic), समाजकार्य (Social Work) या प्रबंधन (Management) में से किसी एक में न्यूनतम 10 वर्षों का अनुभव.
उपरोक्त क्षेत्रों में अनुभव के साथ ही “आमजन अथवा सामाजिक संगठनों” के साथ कार्यानुभव की योग्यता अनिवार्यता.
आयु सीमा:–
आवेदक की आयु आवेदन के समय आवदेक की आयु 66 वर्ष से कम होनी चाहिए.
आवेदन केवल स्पीड पोस्ट/ पंजीकृत डाक द्वारा दिनांक – 03.11.2023 की संध्या – 5:00 बजे तक सिर्फ स्पीट पोस्ट / पंजीकृत डाक के माध्यम से ही स्वीकार किये जायेगें. निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा.