खरोरा- धरसींवा विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी छाया वर्मा को टिकट मिलने के बाद पहली बार खरोरा पहुंचने पर हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इसके बाद विशाल रैली निकाली गई, जहां हजारों लोग मौजूद रहे। इसके बाद छाया वर्मा ने नगर के मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे में जाकर अपनी जीत के लिए प्रार्थना की।
कांग्रेस प्रत्याशी छाया वर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और छत्तीसगढ सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि 2 साल कोरोना काल के बाद भी छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार ने सभी वर्ग के लोगों के लिए काम किया है। उन्होंने राज्य में फिर से कांग्रेस सरकार बनाने और धरसींवा से कांग्रेस को विजयी बनाने की अपील की और भूपेश सरकार के जन कल्याणकारी योजना के दम पर अपनी जीत का दावा किया.