जशपुर : जशपुर जिले के कुनकुरी शहर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जिसमें पति ने पत्नी को अपनी बेटी के सामने ही मार डाला. इसको लेकर मृतका के मायके वालों ने दो वीडियो भी वायरल किया है जिसमें बच्ची घटना के बारे में बता रही है. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

दरअसल घटना 19-20 अक्टूबर की रात की है जिसमें शिव मंदिर रोड पर रहने वाला अंकित गुप्ता अपनी पत्नी मोनिका गुप्ता को बेहोशी की हालत में अस्पताल ले गया था, जहां चिकित्सकों ने मोनिका गुप्ता को मृत घोषित कर दिया. मोनिका की मृत्यु काफी पहले हो गई थी और शरीर अकड़ गया था. खबर पाकर मृतिका के मायकेवाले झारखण्ड के लातेहार महुआडाँड़ गांव से कुनकुरी पहुंचे और अपने दामाद पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाने लगे. वहीं मृतिका के ससुर मनोज गुप्ता ने दो वीडियो वायरल किया जिसमें मृतिका की तीन साल की बेटी बता रही है कि किस तरह घटना हुई.
कुनकुरी पुलिस इस घटना को गम्भीरता से लेते हुए हर पहलुओं की जांच कर रही है. थाना प्रभारी सुनील सिन्हा ने बताया कि मृतिका का पोस्टमार्टम दो डॉक्टरों ने किया है. मृतिका के परिजनों का बयान दर्ज कर लिया गया है. मृतिका के पति के खिलाफ कोई भी तथ्य आने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी.
