राजनांदगांव – क्वार नवरात्रि के पावन पर्व पर मॉ बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ जाने वाले दर्शनार्थियों/पद यात्रियों की सुविधा के लिये महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल के पास नगर निगम द्वारा सेवा पंडाल लगाया गया है. सेवा पंडाल में मॉ बम्लेश्वरी के दर्शन के लिये डोंगरगढ़ जाने वाले पदयात्री बड़ी संख्या मे पहुॅच कर सेवा का लाभ ले रहे है. निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता सहित निगम के अधिकारी कर्मचारी एवं ठेकेदार पदयात्रियों की सेवा कर रहे है.

निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता ने बताया कि क्वार नवरात्रि में मॉ बम्लेश्वरी मंदिर में दर्शन के लिये प्रदेश भर से भारी मात्रा में दर्शनार्थी डोंगरगढ़ जाते है, जिनमें अनेक दर्शनार्थी पद यात्रा करते है, उनकी सुविधा के लिये महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल के पास नगर निगम द्वार सेवा पंडाल लगाया गया है. सेवा पंडाल में पद यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिये तीन पालियों में अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गयी है. निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ चिकित्सा सेवा के लिये मेडिकल स्टॉफ की भी ड्यूटी लगी है.
आयुक्त श्री गुप्ता ंने बताया कि सेवा पण्डाल में भारी तादात में पदयात्री पहुॅच रहे है, जिनकी 24 घण्टा सेवा की जा रही है. पदयात्रियों के लिये नाश्ता, चाय एवं खाना की सुविधा उपलब्ध है. इसके अलावा उनके आराम करने के लिये बिस्तर तथा मोबाईल चार्जर की भी व्यवस्था की गयी है. साथ ही मेडिकल स्टॉफ के द्वारा उनका स्वास्थ्य जॉच के साथ साथ आवश्यक दवा तथा मलहम पट्टी की जा रही है. सेवा पण्डाल में निगम के अधिकारी कर्मचारी के साथ साथ ठेकेदार भी पदयात्रियों की सेवा कर रहे है.
