
राजनांदगांव : राजनांदगांव जिले के छुरिया विकासखंड के ग्राम जामनारा के घने जंगलों के बीच सन 2005 से विराजित देवी मां बम्लेश्वरी का दरबार है, जहां अंचल के हजारों श्रद्धालु क्वार और चैत्र दोनों नवरात्रि पर यहां अपनी मन्नतें लेकर आते हैं और यहां उनकी मुरादे पूरी भी होती है.
कहा जाता है कि आज से 19 वर्ष पूर्व सन 2005 में ग्राम जामनारा की कविता यादव को देवी आना शुरू हुआ और वह जाम नारा को छोड़कर घने जंगल के बीच एक पेड़ के नीचे बैठकर अपनी तप साधना शुरू की और धीरे-धीरे यह बात पूरे अंचल में फैल गई फिर एक महीने के उपरांत उनके पति राजूराम यादव को भी देवी विराजमान हो गई तत्पश्चात उन्होंने अपनी तपोस्थली के रूप में इसी जगह झोपड़ी बनाकर मां की आराधना शुरू की फिर धीरे-धीरे श्रद्धालुओं का आना यहा शुरू हुआ और फिर वहां शीतला माता दुर्गा, काली मां, शिवजी, हनुमान, जी भानेश्वरी माता का मंदिर जनसहयोग से बनता गया.
इस दिव्य स्थान पर आने वालो में पूर्व विधायक भोलाराम साहू, छन्नी साहू के अलावा कई जनप्रतिनिधि भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं. ग्रामीणों के मांग अनुसार यहां मंदिर पहुंच मार्ग के साथ ज्योति कलश के लिए कक्ष निर्माण और दुरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए भवन की मांग साथ ही मंदिर तक प्रकाश के लिए सोलर पैनल वाली विद्युत पोल की मांग की गई पर अब तक इस दिशा में किसी राजनीतिक दल की और से कोई प्रयास नहीं किया गया.