रायपुर- राजधानी रायपुर के तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र में एक बेटे ने डंडे से पीटकर अपनी मां की हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्यारे बेटे को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि मां नशा करके अपनी बहू को परेशान करती थी. इस वजह से उसने नशे की हालत में इस वारदात को अंजाम दे दिया. ये पूरा मामला तिल्दा नेवरा गांव बिलाडी का है.

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की रात अमित यादव उर्फ छोटू ने अपनी मां दशरीथ यादव के साथ मारपीट कर रहा था. इस मारपीट की वजह दशरीथ का अपनी बहू के साथ झंझट कर रही थी. मां की ये हरकत उसके बेटे अमित को पसंद नहीं आती थी. वो इन्हें ऐसा करने से टोकते रहता था. जिसे लेकर घर में अक्सर विवाद होते रहता था. सिर में हुए इस हमले से दशरीथ यादव बुरी तरह लहूलुहान हो गयी.
इस हंगामें के बाद आसपास मौके पर कई लोग एकत्र हो गए. उन्होंने आनन फानन में घायल महिला को सरकारी अस्पताल तिल्दा लेकर आए. जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. इस मामले में तिल्दा नेवरा थाना प्रभारी मुकेश शर्मा ने बताया कि पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई. आरोपी बेटे को हिरासत में लिया गया है. मामले में आगे की जांच की जा रही है.
