छत्तीसगढ़ में आगामी चुनावों के दौरान बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी की है, जबकि वहीं कांग्रेस की स्थिति अब भी अस्पष्ट है.. बीजेपी के तरफ से जारी की गई इस तीसरी लिस्ट में अनेक प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं, जिनमें पड़रिया से उम्मीदवार भावना बोहरा भी शामिल हैं. अब छत्तीसगढ़ में भाजपा के 4 नाम बचे हैं, जिसका ऐलान यथा संभव एक दो दिन में हो सकता है.बता दें पहली सूची में बीजेपी ने 21 प्रत्याशियों के नाम जारी किए थे.