रायपुर – छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शिवमहापुराण की कथा कहने वाले पंडित प्रदीप मिश्रा आज मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने अनेक विषयों पर अपनी बात रखी. पंडित प्रदीप मिश्रा ने धर्मांतरण और हिन्दू राष्ट्र की मांग पर भी अपनी बात रखी.
धर्मांतरण के विषय पर पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि जो लोग हिन्दू धर्म को छोड़कर अलग धर्म में जा रहे हैं, उनको अपने माता-पिता और दादा-दादी से पूछना चाहिए कि वो कौन से धर्म के थे? धर्मांतरण कराने वालों के बारे में पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि उनकी बुद्धि विपरीत है (जो धर्म बदलवाते हैं). उन्हें ऊपर से प्रेशर रहता है, उन्हें इतना माल दिया जाता है कि उन्हें धर्मांतरण कराना पड़ता है.
साउथ की फिल्मों की तारीफ करते हुए पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि साउथ की फिल्में मंदिर से शुरू होकर मंदिर पर ही विराम होती हैं. साउथ की फिल्मों में हिन्दू धर्म की झलक दिखाई देती है.