
धमतरी : धमतरी जिले में नेशनल हाईवे NH30 में डांडेसरा गांव पास चलती कार में अचानक आग लग गई. जानकारी के मुताबिक कार सवार 2 लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई है. हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड-पुलिस की टीम पहुंची और आग पर क़ाबू पा लिया.
फिलहाल इस बात का पता नहीं लग पाया है कि आग कैसे लगी. वहीं, जानकारी मिली है कि 6 माह पहले ही ये कार खरीदी गई थी. फिलहाल कुरूद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आग लगने की कारणों का पता लगाया जा रहा है.