जशपुर : जशपुर जिले के कुनकुरी के बेलघुटरी गांव में यात्री बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे वह बाइक समेत खेत में जा गिरा. बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई. वहीं बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

कुनकुरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक दीपक राम पिता मुंशीराम(24) बरांगजोर गांव से भूमरा गांव आया था. जहां से लौटते समय बेलघुटरी पोखरा के पास मोड़ में बस की चपेट में आ गया. जिस बस से दुर्घटना हुई है. उसकी जानकारी मिल गई है. चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम भेजी गई है.
थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी भानुप्रताप चंद्राकर ने बताया कि घटनास्थल का मुआयना करने पर देखा कि ग्रामीण सड़क पर तालाब मोड़ में दोनों ओर खेत हैं. इसी सड़क पर यात्री बस ने गुजरते हुए सामने से आ रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी. उन्होंने यह भी बताया कि मृतक की मौत सिर में गंभीर चोट लगने से हुई है.
