रायपुर – राजधानी रायपुर के जोरा ओवर ब्रिज में साइड लेने के विवाद पर आधी रात बीच सड़क पर शराब के नशे में मारपीट करने वाले 10 आरोपियों को तेलीबांधा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल शनिवार की दरम्यिानी रात मध्य जोरा ओवर ब्रिज में वाहन पास करने के नाम पर दो पक्षों में जमकर वाद विवाद और मारपीट हुई थी. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी.

मारपीट के बाद आरोपी इमलीडीह में छिपे हुए थे. जिन्हें पतासाजी कर गिरफ्तार किया गया. मारपीट के दौरान आरोपी वाहन चालक शराब पी रखे थे. पुलिस ने इस मामले में स्विफ्ट डिजायर वाहन क्रमांक MP 18 CA 0965 तथा स्विफ्ट वाहन क्रमांक CG 04 HX 9519 भी जप्त कर लिया है. वहीं इसी तरह दूसरे प्रकरण में प्रार्थिया रावरी भारती के साथ मारपीट तथा दांत से काट कर चोट पहुचाए जाने के आरोप में तथा दूसरे पक्ष की रिपोर्ट पर डिंपल ईसरानी पति शैलेश ईसरानी समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
