10 लख रुपए की लागत राशि से भवन का होगा विस्तारीकरण

रिसाली निगम के वार्ड क्रमांक 14 में जितेंद्र साहू द्धारा गोंडवाना समृद्धि भवन के विस्तार के लिए का भूमि पूजन किया गया. भवन का विस्तारीकरण 10 लख रुपए की लागत राशि से किया जाएगा. भूमि पूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव जितेंद्र साहू थे. जितेंद्र साहू बूढादेव की पूजा-अर्चना कर समाज के लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. जितेंद्र साहू ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार किस तरह से आदिवासी हितों के लिए कार्य कर रही है उसकी जानकारी दी.
एमआईसी मेंबर चंद्रभान सिंह ठाकुर ने रिसाली निगम क्षेत्र अंतर्गत आदिवासी समुदाय के मांग स्वरूप हुए कार्यों की जानकारी समाज को उपलब्ध कराई. वार्ड पार्षद सरिता देवांगन ने गोंडवाना समाज को अपनी निधि द्वारा 25 चेयर देने की घोषणा की. गोंडवाना समाज के अध्यक्ष अशोक कंगाली ने आभार व्यक्त करते हुए छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार की योजनाओं का प्रशंसा की.
भूमिपूजन कार्यक्रम मे एमआईसी मेंबर अनूप डे, गोविंद चतुर्वेदी, निगम सिंह, परमेश्वर दास, पार्षद विनय नेताम एल्डरमैन संगीता सिंह संध्या वर्मा, मोहम्मद निजाम, शिशिर साहू, बसंत नेताम, संतराम नेताम, मन्नु ठाकुर, पाल सिंह, लोकेश्वरी ठाकुर, भुवनेश्वरी उइके एवं कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित रहे.
