महासमुंद : महासमुंद जिले में आज सुबह 6:30 बजे के आसपास एक दंतैल हाथी खैरटखुर्द गांव में घुस आया. देखते ही ग्रामीण भयभीत तो हुए, लेकिन हाथी से बचाव के बजाय हाथी देखने पहुंचते रहे. गांव के बच्चे और युवा भी दंतैल के पीछे-पीछे भागते रहे. इसके बाद यह हाथी किशनपुर की ओर निकला. वहां भी हाथी देखने गांव वालों की भीड़ जुटी.

दोनों ही गांवों में हाथी से जान माल की हानि रोकने गठित गजदल के लोग नहीं पहुंच सके थे. ग्रामीणों को भी अपने जान माल से हानि की चिंता नहीं थी. मालूम हो कि महासमुंद जिले में पांच साल के भीतर 27 लोगों को हाथियों ने मौत के घाट उतारा था. बीते दो सालों से हाथियों की आमद महासमुंद में नहीं थी. अब फिर से यह दंतैल आ धमका है. जिला वन मंडल अधिकारी पंकज राजपूत का कहना है कि हाथी से बचाव दल गांव की ओर रवाना हुआ है.
