खिलाड़ियों से मिले विधायक ने बढ़ाया उत्साह
भिलाई- भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव बुधवार को भिलाई के विभिन्न स्टेडियम में चल रहे जिला ओलम्पिक खेल महोत्सव में शामिल हुए. जहां वे विभिन्न खेलों में अपना जौहर दिखाने वाले खिलाड़ियों से मिले. उनका हौसला बढ़ाया और सभी को शुभकामनाएं दी. इसके बाद उन्होंने भी खिलाड़ियों के साथ विभिन्न खेल प्रतियोगिता में जोर आजमाई की.
सुबह सबसे पहले विधायक देवेंद्र यादव पंत स्टेडियम सेक्टर 1 पहुंचे. जहां खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. वहां सभी खिलाड़ियों से विधायक ने हाथ मिलाया और सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी. जहां क्रिकेट प्रतियोगिता चल रही थी. इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ियों से मिलकर. फिर खुद भी क्रिकेट में जोर आजमाई की. खिलाड़ियों की मांग पर विधायक भी खेल मैदान में उतरे और एक ओवर खेला. इससे सभी खिलाड़ियों में बड़ी उत्साह का महौल रहा. इसके साथ ही विधायक देवेंद्र यादव सेक्टर 3 पिकल बॉल ग्राउंड पहुंचे. सेक्टर 5 इंडोर स्टेडियम पहुंचे. पिकल बॉल का आज फाइलन खेला गया है. इसमें विधायक देवेंद्र यादव ने सभी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि खेल हमारे जमीन के लिए बहुत जरूरी है.
इससे तन और मन दोनों स्वस्थ रहता है. खेल हमेशा जीतने के लिए ही खेला जाए या जरूरी नहीं या हर बार खेल में जीत और हार दोनों के अपने मायने है और महत्व है. जीत हमें आगे बढ़ने केलिए प्रेरित करते है. जीत से खुशी वाहवाही मिलती है. सम्मन और पुरस्कार मिलता है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हार गलत बात है, हार हमे बताती है कि हमें और मेहनत करना, हार को भी यदि हम पाजिटिव लेंगे तो हार हमें तन और मत दोनों से और मजबूत करती है. अंत में विधायक श्री यादव ने सभी को शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर जिला खेल ओलम्पिक संघ के महासचिव सुमीत पवार आदि शामिल रहे.