कोरबा : कोरबा जिले में आज सुबह तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक से टकरा गया. इस घटना में बस में सवार 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं बस के हेल्पर को भी गंभीर चोटें आई है. ग्रामीणों की मदद से एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को इलाज के लिए कटघोरा अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज जारी है. सूचना पर पहुंची पुलिस इस घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विपरीत दिशा से आ रहे ट्रेलर और बाइक को बचाते हुए ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया जिससे यह घटना हुई है. यात्री बस कोरबा से पेंड्रा जा रही थी. वहीं बाइक सवार भी घायल है. घटना के बाद बड़ी संख्या में पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की.
