पत्नी की हत्या कर पति फरार, तलाश में जुटी पुलिस

मरवाही थाना क्षेत्र में पति ने पत्नी की हत्या का मामले सामने आया है. घायल महिला को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां पर जांच के बाद डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया है.यह मामला मरवाही थाना क्षेत्र के ऐठी गांव का है. जहां पर गांव के कुछ लोगों ने 112 पर कॉल करके जानकारी दी की गांव में रहने वाले धुव्र दास ने अपनी पत्नी पुष्पा बाई के ऊपर प्राणघातक हमला कर दिया. वहीं पुलिस अस्पताल से मिले मेमू के आधार पर पति के खिलाफ 302 का अपराध दर्ज कर आरोपी पति की पतासाजी में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, पति धुव्र दास और उसकी पत्नी पुष्पा दोनों एक साथ ही घर में रहते थे और आए दिन पति-पत्नी के बीच विवाद होता था. हालांकि, ऐसा क्या हुआ कि पति किसी भारी वस्तु से महिला के सिर पर वार कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल, अस्पताल से मिले मर्ग इंटीमेशन के आधार पर पुलिस ने मृतिका के पति के खिलाफ 302 का अपराध दर्ज कर मृतिका के पति की तलाश में जुट गई है.
