पालतु तोता गुम हुआ तो, पोस्टर लगे, अनाउंसमेंट हो रहा, खोजने वाले को मिलेगा इतने हजार

कबीरधाम जिले में एक पालतू तोते के गुम होने से मालिक इस कदर परेशान है कि उसने पूरे शहर में तोते के पोस्टर लगा दिए हैं. तोता खोजने वाले को बकायदा 5000 रुपये का इनाम देने की बात भी कही गई है. कवर्धा शहर के वार्ड नंबर 7, शिव मंदिर के पास गंगा नगर निवासी दुर्गा प्रसाद के घर का पालतू तोता कहीं उड़ गया है, इसका नाम पीकू है. इसके कहीं चले जाने से घर के लोग परेशान हो गए हैं.
दुर्गा प्रसाद पूरे शहर में तोते के लापता होने के पोस्टर भी बांट रहे हैं. तोते की खोजबीन के लिए एनाउंसमेंट भी कराया जा रहा है.
दुर्गा प्रसाद ने आगे बताया कि एक से वह तोता उनके पास था, घर में सभी लोगों का वह चहेता है. तोता खुला ही घूमता रहता था. हम उसे पिंजरे में कभी नहीं रखते थे. 27 सितंबर से वह कहीं गुम गया है. उसी दिन से हम उसकी तलाश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है. तोते को ढूंढकर लाने वाले को हम पांच हजार रुपये का इनाम देंगे.
