भोपाल के बैरसिया के डूंगरिया गांव के डेम के पास एक खेत में सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजैंसी लैंडिंग हुई है. हेलिकॉप्टर में सेना के 6 जवान सवार थे. कुछ तकनीकी खराबी आने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करना बताया जा रहा है. यमुनानगर में सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग:तकनीकी खराबी आने से खेतों में उतारा; चंडीगढ़ से मेरठ के लिए भरी थी उड़ान यमुनानगर के शादीपुर गांव के खेत से इमरजेंसी लैंडिंग के बाद उड़ान भरता सेना का हेलीकॉप्टर.

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह भोपाल के बैरसिया के डूंगरिया गांव के डेम के पास एक खेत में सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजैंसी लैंडिंग हुई है. हेलीकॉप्टर में सेना के 6 जवान सवार थे. कुछ तकनीकी खराबी आने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करना बताया जा रहा है. ग्रामीणों के अनुसार हेलीकॉप्टर डैम के आसपास चक्कर लगा रहा था फिर खेत में उतरा. हेलीकॉप्टर देखने लगा ग्रामीणों का भी मजमा लग गया. सेना के जवानों ने उन्हें दूर रहने की हिदायत दी है.
