भिलाई – मिनी इंडिया कहे जाने वाले भिलाई के जुनवानी रोड में स्थित एक होटल में प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. घटना बुधवार सुबह की है, स्मृति नगर थाना अंतर्गत आने वाले क्रिस होटल के एक कमरे में दोनों की लाश पंखे पर एक ही फंदे से लटके हुए मिली है. घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब सुबह लड़के का दोस्त होटल पहुंचा और उसने दरवाजा नहीं खोलने की जानकारी होटल स्टाफ को दी. जब कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो दोनों की लाश दुपट्टे से बने फंदे पर लटकी मिली. जिसके बाद होटल स्टाफ ने इस घटना की सूचना तुरंत स्मृति नगर पुलिस को दी. प्रेमी जोड़े की पहचान कर ली गई है. मृतकों के परिजन भी घटना स्थल पहुंच गए हैं.
पहले से शादीशुदा है प्रेमी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों मृतक बालिग हैं, और लड़का पहले से ही शादीशुदा है, उसकी पत्नी गर्भवती है. दोनों प्रेमी जोड़े पिछले डेढ़ साल से प्रेम संबंध में थे. प्रेमिका ने कुछ महीने पहले प्रेमी के खिलाफ बलात्कार का केस भी पुलिस में दर्ज कराया था. जिसके बाद मृतक प्रेमी 50 दिन जेल में रहा. पुलिस ने बताया कि मृतक लड़की कोहका और लड़का कातुलबोर्ड का रहने वाला है. फिलहाल इस मामले में मर्ग कायम कर घटना की जांच की जा रही है. दोनों मृतक मंगलवार शाम को होटल पहुंचे थे. होटल स्टाफ ने बताया कि दोनों मृतक अक्सर इस होटल में रात रूकते थे.