कवर्धा : कवर्धा में एक युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर नाबालिग लड़की के ऊपर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी रमेश पात्रे पिता सम्मत पात्रे उम्र 19 वर्ष और यशवंत बंजारे पिता जनकराम बंजारे उम्र 22 वर्ष दोनों निवासी ग्राम जंगलपुर, थाना पांडातराई जिला कबीरधाम (छत्तीसगढ़) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

कवर्धा कोतवाली थाना प्रभारी टीआई एमबी पटेल ने बताया कि नाबालिक लड़की ने अपने परिजनों के साथ थाना सिटी कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसमें पीड़िता ने बताया कि पिछले दो माह से आरोपी सम्मत अपने साथी जयंत के साथ मिलकर उसका पीछा करता है. वह कहीं भी जाती है, तो रास्ते में रोककर उसके साथ छेड़छाड़ करता है. वह उस पर शादी करने का दबाव बनाता है. लेकिन जब मैंने मना कर दिया तो उसने मुझे जान से मारने की धमकी दी. 24 सितंबर को दोपहर एक बजे जब मैं सब्जी लेने गई थी.
उसी समय रमेश पात्रे बाइक से आया और मुझे रोककर मेरा हाथ पकड़ लिया और मेरे साथ बुरी नियत से जबरदस्ती करते हुए मुझसे शादी करने के लिए कहने लगा. मना करने पर मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए अश्लील गाली-गलौज करने लगा और अपने जेब से चाकू निकालकर मेरी हाथ की कलाई में वार किया है.
