भिलाई– भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव लगातार प्रगति यात्रा कर रहे हैं. इस प्रगति यात्रा के दौरान विधायक लाखों की सौगात दे रहे हैं. विधायक देवेंद्र यादव की पहल से गुजराती भवन सेक्टर 4 में बनेगा डोम शेड का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा नव जागरण दुर्गा उत्सव समिति ई मार्केट सेक्टर 6 में डोम शेड का भी निर्माण किया जाएगा. इसका भूमिपूजन किया गया.

26 सितंबर को प्रगति यात्रा निकाली गई. इस दौरान विधायक ने वार्ड में लाखों के विकास कार्यों की सौगात दी. कई समाजिक भवन का लोकार्पण भी विधायक श्री यादव ने किया. इस दौरान वार्डवासियों के साथ मिलकर विधायक श्री यादव ने प्रगति यात्रा के दौरान सेक्टर 4 एवं 6 में 27 लाख की लागत से होगा विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया. वार्ड में प्रगति यात्रा करते हुए पैदल-पैदल सभी गलियों और लोगों के घरों से होते हुए लोगों से मिलते गए. लोगों का हालचाल जाना और वार्ड की समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली. इस दौरान वे बड़े बुजुर्गों को प्रणाम किए. युवाओं से गले मिले हाथ मिलाए और छोटो से स्नेह दिए. चौक-चौराहो में बैठकर लोगों के साथ बातचीत की और वार्ड के विकास को लेकर जानकारी ली. कई विकास कार्यों की सौगात दी.
