रायपुर : राजधानी रायपुर के माना एयरपोर्ट पर ट्रेवल्स संचालकों की युवतियों ने एक बार फिर मारपीट की. इन युवतियों और टैक्सी चालकों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट के वीडियो वायरल हुआ है. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर एक दूसरे के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है.

वीडियो एक दिन पहले का बताया जा रहा है. बता दें कि इससे पहले भी दो ट्रेवल एजेंसियों की युवतियां, पैसेंजर बुकिंग के लिए झगड़ती थी. और अब वह, अन्य टैक्सी संचालकों से भी विवाद, और मारपीट करने लगी हैं. इनके खिलाफ थाने में मामले भी दर्ज हैं.
