दुर्ग के राजीव नगर में रात के समय घर हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया. पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए करीब ढाई लाख रुपए के सामानों के साथ ही नकदी राशि जब्त की हैं. पुलिस जानकारी के अनुसार प्रार्थी शीतल गुप्ता पति स्व. गजेन्द्र गुप्ता उम्र 59 साल साकिन राजीव नगर दुर्ग थाना व जिला दुर्ग (छ.ग.) ने रिपोर्ट दर्ज कराया की, अज्ञात आरोपी द्वारा रात्रि – कालीन प्रार्थी के घर अंदर राजीव नगर दुर्ग में अलमारी के अंदर से 02 सोने की अंगूठी, 01 जोड़ी सोने का टॉप्स, 01 जोड़ी चांदी का पायल कीमती 97000/- रूपये एवं नगदी 1,53,000/- रूपये, कुल जुमला कीमती 2,55,000/- रूपये को चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.

पुलिस ने गठित की थी टीम
पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 547/2023, धारा 457, 380 भादवि के अंतगर्त मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया. पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा के मार्गदर्शन में, एवं अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव, तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग मणीशंकर चंद्रा के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी महेश ध्रुव के नेतृत्व में टीम गठित किया गया. विवेचना दौरान 1. उमेश साहू पिता संतोष साहू उम्र 19 साल साकिन राजीव नगर दुर्ग, 02. सुनील सोनी पिता मुरली प्रसाद सोनी उम्र 22 साल साकिन राजीव नगर दुर्ग पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया दोनो आरोपियो को विधिवत् गिरफ्तार कर आरोपियो के कब्जे से उक्त चोरी के जेवरात जप्त कर वैधानिक कार्यवाही किया गया. आरोपियो को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय दुर्ग पेश किया गया. उक्त कार्यवाही में निरीक्षक महेश ध्रुव, उनि आदोराम साहू, आरक्षक लव पाण्डेय, आरक्षक अलाउद्दीन शेख एवं आरक्षक चंद्रशेखर बंजीर का योगदान रहा.
