अधिकारियों से नाराज भाजपा पार्षद बैठेगा अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर, लगाए यह आरोप…

कोरबा- नगर निगम कोरबा के वार्ड क्रमांक 32 रिस्दी के भाजपा पार्षद अजय गोंड़ अपने वार्ड के विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए 25 सितम्बर 2023 से अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठने जा रहे हैं. वार्ड के विकास के मुद्दे पर निगम प्रशासन की अनदेखी का भूख हड़ताल के जरिए विरोध प्रदर्शित करेंगे. इसकी जानकारी उनके द्वारा नगर निगम कोरबा और जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों को सूचना दे दी गई है.
आदिवासी और विपक्षी भाजपा पार्षद अजय गोंड़ ने नगर निगम कोरबा के अधिकारियों पर विकास कार्यों में भेद भाव करने का आरोप लगाते हुए कहा गया है की मैं एक आदिवासी और भाजपा पार्षद होने से मेरे वार्ड में काम नहीं किया जा रहा है मेरे वार्ड में समस्याओं का अम्बार है मूलभूत सुविधाएं जैसे सड़क, बिजली, पानी, नाली और साफ सफाई के भी काम नहीं हो पा रहे हैं मेरे द्वारा नगर निगम कोरबा के आयुक्त, महापौर और जिला कलेक्टर को कई बार लिखित में आवेदन दिया गया लेकिन आज तक केवल काम करने का आश्वासन ही दिया जा रहा है मेरे द्वारा पूर्व में समस्याओं का निराकरण के लिए कोसाबाड़ी जोन कार्यालय का घेराव भी किया गया था जिस पर अधिकारियों के द्वारा जल्द से जल्द सभी कामों को करने का आश्वासन दिया गया था लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं किया गया है यहाँ तक की मेरे पार्षद निधि मद के काम को भी करने में नगर निगम कोरबा के अधिकारी करने में आना कानी कर रहे हैं जब तक मेरे वार्ड में स्वीकृत काम शुरू नहीं हो जाता है तब तक में भूख हड़ताल से नहीं उठूंगा.
इन मांगों को लेकर नाराजगी
वार्ड में जर्जर नाली एवं जर्जर सी.सी रोड का मरम्मत कार्य, वार्ड में जर्जर सामुदायिक भवन एवं जर्जर मंच का मरम्मत कार्य, वार्ड में नया नाली निर्माण एवं नया सी.सी रोड निर्माण कार्य शामिल है
