महाराष्ट्र के ठाणे में मराठी फिल्म ‘हर हर महादेव’ की स्क्रीनिंग पर बवाल देखने को मिला है. यहां सोमवार शाम महाराष्ट्र के राकांपा नेता व पूर्व मंत्री जितेंद्र आव्हाडव उनके समर्थकों ने फिल्म ‘हर हर महादेव’ की स्क्रीनिंग को रुकवा दिया. फिल्म में छत्रपति शिवाजी के गलत चित्रण का आरोप लगाकर ये सारा हंगामा हुआ. इस दौरान का अब वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.
सिनेमाघरों में हर कुछ समय पर नई फिल्में रिलीज होती हैं. कुछ फिल्में दोस्ती पर, कुछ प्यार, कुछ त्योहार, तो कुछ फिल्मों में इतिहास से जुड़ी जानकारियां दी जाती हैं. बीते कुछ समय में पर्दे पर इतिहास से जुड़ी कई ऐसी फिल्में रिलीज हुई हैं जिन पर काफी बवाल हुआ. पद्मावत, PK, लक्ष्मी, ओह माय गॉड…ये कुछ फिल्में हैं जो सिनेमाघरों में रिलीज से पहले ही विवादों में फंस गई थी. अब एक और फिल्म को लेकर विवाद देखने को मिल रहा है. बता दें महाराष्ट्र के ठाणे में मराठी फिल्म ‘हर हर महादेव’ की स्क्रीनिंग पर बवाल देखने को मिला है. यहां सोमवार शाम महाराष्ट्र के राकांपा नेता व पूर्व मंत्री जितेंद्र आव्हाडव उनके समर्थकों ने फिल्म ‘हर हर महादेव’ की स्क्रीनिंग को रुकवा दिया. फिल्म में छत्रपति शिवाजी के गलत चित्रण का आरोप लगाकर ये सारा हंगामा हुआ. यह फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज हुई थी.
फिल्म में दिखाए गए कुछ गलत सीन के ही आरोप में सोमवार शाम आह्वाड अपने समर्थकों के साथ मल्टीप्लेक्स में पहुंच गए और वहां चल रही फिल्म को बीच में ही रूकवा दिया. खबर ये भी है कि फिल्म रूकवाने के दौरान जब एक दर्शक ने इसका विरोध किया तो उसके साथ हाथापाई भी की गई. इस पूरे मामले पर पूर्व मंत्री जितेंद्र आव्हाड का कहना है कि फिल्म में कई चीजें ऐसी दिखाई गई है जो कि हुई ही नहीं है. जो चीजें इतिहास में नहीं हुई उन्हें फिल्म में दिखाया जाना गलत है. ऐसे में फिल्म की स्क्रीनिंग को रोकना ही चाहिए. यही वजह है की उन्होंने मल्टीप्लेक्स में जाकर इस फिल्म की स्क्रीनिंग को रूकवाया.
आपको बता दें कि इससे पहले शिवाजी के वंशज और पूर्व सांसद संभाजी राजे छत्रपति ने एक ऐलान करते हुए कहा था कि मराठा सम्राट के बारे में गलत चीजों का प्रसारण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आने वाली मराठी फिल्म “वेदांत मराठे वीर दौडले सात” का भी उन्होंने विरोध जताया जिसमें एक्टर अक्षय कुमार छत्रपति शिवाजी की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे.