दुर्ग – जिले के समस्त निजी एवं शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं के सत्र 2014 से सत्र 2017 तक के समस्त सेमेस्टर सिस्टम की पूरक परीक्षाएं तथा सत्र 2018-19 से सत्र 2021-22 के छःमाही अथवा एक वर्षीय कोर्स तथा सत्र 2018-20 से 2020-2022 के द्वि वर्षीय व्यवसायों की पूरक परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु पोर्टल के माध्यम से परीक्षा फीस जमा करने हेतु अंतिम तिथि 10 नवम्बर 2022 निर्धारित है. सत्र 2014 से सत्र 2017 तक के छःमाही, एक वर्षीय व द्वि वर्षीय पाठ्क्रम के सेमेस्टर सिस्टम, ओएमआर सिस्टम एवं एनुअल सिस्टम के प्रशिक्षणार्थियों हेतु यह अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है. यह परीक्षा सीबीटी पैटर्न से संपादित होगी.
अतः उक्त सत्रों के पात्र पूरक प्रशिक्षणार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु अंतिम तिथि से पूर्व परीक्षा शुल्क जमा करने एवं अधिक जानकारी हेतु अपनी संबंधित निजी अथवा शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में संपर्क कर सकते हैं.