जगदलपुर : जिले के लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के घोटिया चौकी क्षेत्र के तहत आने वाले बोड़नपाल गांव में दो समुदायों के बीच जमकर झड़प और मारपीट हुई. इस घटना में घायल हुए चार लोगों को मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस घटना के बाद घोटियां पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करने के साथ ही अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल घायलों का उपचार मेकाज में चल रहा है, वही घटना के बाद से पुलिस गांव के लोगों से लगातार पूछताछ चल रही है.


मामले के बारे में जानकारी देते हुए लोगों ने बताया कि गांव के कुछ परिवारों ने कुछ साल पहले इसाई धर्म अपना लिया था. आदिवासी समाज के लोग इन पर घर वापसी के लिए दबाव बना रहे थे. इस बात को लेकर सोमवार की शाम एक बैठक हुई, जिसमें विवाद हो गया और नौबत मारपीट तक आ गई. घायलों में सुखराम बघेल पिता बुधुराम 35 वर्ष, केसरूराम कश्यप पिता बेड़ेराम कश्यप 47 वर्ष, रूक्मणी कश्यप पति सुखरूराम कश्यप 50 वर्ष, शांति कश्यप पति कार्तिक कश्यप 27 वर्ष सभी ग्राम बोडनपाल चौकी घोटिया, थाना लोहण्डीगुड़ा के निवासी हैं.
पुलिस के मुताबिक मारपीट करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं मामले में घोटिया थाना प्रभारी का कहना था कि गांव के लोगों ने पुलिस को बयान में बताया कि गांव में अक्सर होने वाली देवी पूजा में गांव के कुछ लोग शामिल नहीं होते थे जिसके कारण गांव वालों में विवाद चल रहा था, जिसके चलते मारपीट की जाने की बात सामने आई है.
