दुर्ग- लोकनिर्माण एवं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के क्षेत्र में शासकीय प्राथमिक शाला के निर्माण हेतु कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा दुर्ग द्धारा 16 लाख 10 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है और कार्यपालन अभियंता के देखरेख में ही ठेकेदार चेतन कुमार द्धारा निर्माण कार्य किया जा रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि लोहे की छड़ का उपयोग किए बगैर बिम्ब का निर्माण करने के बाद बिना छड़ लगाए कालम की ढलाई को देखकर निर्माण पर आपत्त्ति करते हुए ग्रामीण एकजूट होकर ठेकेदार के कार्य पर रोक लगा दी. यह मामला भानपुरी ग्राम का है. जो लोकनिर्माण मंत्री के क्षेत्र का प्रमुख गांव है. ग्रामीणों का कहना है कि लोक निर्माण मंत्री के क्षेत्र में ही शासकीय योजनाओं के तहत् स्वीकृत राशि से किए जा रहे निर्माण में इस प्रकार का भ्रष्टाचार ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत और संरक्षण का ही परिणाम है जिस पर लोकनिर्माण मंत्री द्धारा कड़ी कार्रवाई करने की आवश्यकता है.

छत्तीसगढ़ आजतक द्धारा सब इंजीनियर शशांक राठौर से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि घटिया निर्माण की शिकायत मिली है जो सच है. इसीलिए घटिया निर्माण को तोड़ने के आदेश दिए गए है और पुर्ननिर्माण न कराये जाने पर ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
