महिला से हैवानियत: काम से लौट रही महिला, शराब पिलाकर किया सामुहिक दुष्कर्म

बिलासपुर जिले में गैंग रेप की घटना सामने आयी है. जहां तीन युवकों ने शराब पिलाकर आदिवासी महिला के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है. घटना बीते बुधवार की बताई जा रही है यह पूरा घटना कोटा थाना क्षेत्र के बेलगहना चौकी की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बेलगहना चौकी क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 40 वर्षीय आदिवासी महिला मजदूरी करती है. बीते बुधवार को मजदूरी कर अपने घर लौट रही थी. उस दौरान उसके गांव के ही तीन युवक सियाराम तिर्की, अशोक कुमार यादव और दुकालू बैगा ने उसे रोका और छेड़छाड़ करने लगे. साथ ही महिला को शराब पिलाई और खुद भी शराब पीये. महिला के बेसुध होने पर उसके साथ बारी-बारी से गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. फिर मौके से फरार हो गए. महिला को होश आने के बाद उसने घर आकर परिजनों को इसकी जानकारी दी और फिर परिजनों के साथ बेलगहना चौकी जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई. पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जाँच शुरू की.
