लचर कानून व्यवस्था के खिलाफ किये जमकर नारेबाजी…

भिलाई- जिले के खुर्सीपार आईअआई मैदान में युवक मलकीत सिंह की विगत दिनों हुई हत्या के विरोध में छत्तीसगढ़ सिक्ख पंचायत द्वारा दुर्ग भिलाई बंद के ऐलान का आज खुर्सीपार, सुपेला, पावर हाऊस, रामनगर, कैम्प क्षेत्र, वैशाली नगर, हाउसिंग बोर्ड, छावनी, नेहरू नगर में व्यापक असर देखा गया है. व खुर्सीपार थाने के पास चक्काजाम भी किया गया. बंद को भारतीय जनता पार्टी और चैम्बर आफ कामर्स का समर्थन बंद के समर्थन में सैंकड़ों महिलाएं और सिक्ख समाज के लोगों ने पैदल मार्च करते हुए लचर कानून व्यवस्था और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है.
गौरतलब हो कि मृतक के परिजनों को 50 लाख मुआवजा और उसकी पत्नी को सरकारी नौकरी देने के आलावा हत्या के सभी आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी सजा की मांग पर अड़े है.
