रायपुर : राजधानी के सेज बहार इलाके में येलो आर्मी की टीम ने विश्व सफाई दिवस के दिन प्लास्टिक से नाता तोड़ो, पर्यावरण से नाता जोड़ों का नारा देते हुए कालोनी में सफाई अभियान चलाया. प्लास्टिक से नाता तोड़ो, पर्यावरण से नाता जोड़ों थीम के तहत सुबह सभी येलो आर्मी मेंबर एक जगह इकट्ठा हुए और हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में जमे कचरे को साफ किया साथ ही लोगों से प्लास्टिक का उपयोग ना करने की अपील भी की.

सेज बहार इलाके में जो रोड पर कचरा डला था उस को सभी येलो आर्मी मेंबर्स ने उठाया और एक संदेश दिया कि इलाके में गंदगी ना करें, इससे पर्यावरण को हानि होगी और प्लास्टिक का उपयोग ना करें. येलो आर्मी के बैनर तले टीम ने इस संदेश को समस्त सेजबहार रहवासियों को दिया.
येलो आर्मी के कप्तान रघु ने बताया कि टीम सुबह 5:30 बजे उठ कर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेजबहार जो कचरा रोड पर डाला था उसे उठा कर बायोडिग्रेडेबल कचरा बैग में इकट्ठा कर कॉलोनी के बाहर उसको डिस्पोज किया और समस्त रहवासियों को यह संदेश दिया गया कि प्लास्टिक का उपयोग ना करें साथ ही जागरूकता के लिए कॉलोनी वासियों को यह शपथ दिलाई गई कि प्लास्टिक का उपयोग बिल्कुल बंद करें और पेड़ों की कटाई ना करें. क्योंकि पर्यावरण सुरक्षित है तो हम सुरक्षित हैं.
