बालोद : भाजपा की प्रदेश व्यापी परिवर्तन यात्रा बालोद पहुंची तो यहां पर कार्यकर्ताओं जोरदार स्वागत किया. केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने यहां आमसभा को संबोधित किया. बाइक रैली में शामिल हुए और स्थानीय कार्यकर्ताओं ने बुलडोजर के माध्यम से उनका स्वागत किया. उनके स्वागत में आधा दर्जन बुलडोजर खड़े किए गए थे, जिनसे कार्यकर्ताओं ने फूलों की बारिश की. सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान से केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने सरकार पर जमकर हमला बोला. वहीं, इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में नए कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए.

केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने परिवर्तन यात्रा में कहा कि हमारी सरकार ने पूरे छत्तीसगढ़ को संवारा पर आज भूपेश बघेल इसे बर्बाद करने में लगे हुए हैं. इन्होंने राज्य में शराब बंद करने की बात कही थी, आज पुल पुलियों में शराब बिक रही है. उन्होंने स्थानीय विधायक पर भी निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में तो घोटालों की गिनती नहीं है लोक सेवा आयोग घोटाला, सब हुआ है. अनेक तरह के घोटालों का काम यहां पर कांग्रेस सरकार ने किया है. इन्ही सब के खिलाफ भाजपा ने परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की. अब जब विधानसभा के चुनाव होंगे तो आपको विकास को चुनना है सच को चुनना है और इस झूठ के सरकार को उखाड़ फेंकना है.
