दुर्ग : खनिज विभाग ने अवैध परिवहन से खनिज संसाधन के उत्खनन को लेकर नकेल कसना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को खनिज विभाग की टीम, कलेक्टर मीणा व जिला खनिज अधिकारी के निर्देश पर उतई, नेवई और रानीतराई थाना क्षेत्र में कार्रवाई की गई. जिसमें आधा दर्जन वाहनों को अवैध रेत और गिट्टी का परिवहन करते जब्त किया गया है. उन्हें संबंधित थाना क्षेत्र में खड़े कराकर कार्रवाई की जा रही है.

खनिज निरीक्षक भरत बंजारे ने बताया कि हाईवा को रोककर रॉयल्टी पर्ची की जानकारी मांगी गई. नहीं दिए जाने पर कार्रवाई की गई. इसमें रानीतराई में गिट्टी की एक, उतई में रेत की तीन और नेवई थाना क्षेत्र में रेत और गिट्टी की एक-एक गाड़ी जब्त की गई. विभाग की यह कार्रवाई नियमित रूप से जारी रहेगी.
