दुर्ग- जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के आपापुरा इलाके में रहकर अवैध रूप से चांदी का व्यापार करने वाले आरोपी से भारी मात्रा में चांदी का सामान बरामद किया गया है. जब्त चांदी की कीमत लगभग 90 लाख आंकी जा रही है.कोलकाता से चांदी तस्कर दुर्ग में खपाया जा रहा था. पुलिस ने आमापारा दुर्ग के एक किराए के मकान मे दबिश दी. पुलिस ने नालंदा बिहार के एक संधिग्ध को पकड़ा है. उसके पास से करीब 125 किलो चांदी जप्त चांदी कि कीमत 90 लाख रूपए बताई जा रही है. पुलिस ने इस मामले में आयकर व जीएसटी विभाग को भी जानकारी दी है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार काफी दिनों से शहर में अवैध चांदी की तस्करी किये जाने की सूचना पुलिस को मिल रही थी. सूचना के मुताबिक अवैध चांदी कोलकाता से शहर में लाकर खपाई जा रही थी.

पुलिस ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली की आमापारा दुर्ग एक किराए की मकान पर शुक्रवार को पुलिस ने दबिश दी. पुलिस टीम को बड़े पैमाने पर चांदी के जेवरात, चांदी की थालियां, गिलास, कटोरी, चम्मच, मूर्तियां और 30 बिस्किट बरामद किया गया. और मौके पर न तो कोई बिल दिखा सका और न ही कोई वैध दस्तावेज. जप्त चांदी की कीमत करीब 1 करोड़ रूपए है. पुलिस ने धारा 102 के तहत जब्त कर लिया है. उस मकान को नालंदा बिहार निवासी प्रकाश सिंह किराए में रह रहे है. प्रकाश पिछले 10 वर्षों से किराए में रह रहे है. प्रकाश के साथ तीन अन्य लोग भी रह रहे है. लेकिन वहां उसके अलावा वहां कोई और नहीं मिला. वहीं आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
