
भिलाई- बीएसपी सहित सेल की सभी इकाईयों में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, माइनिंग इंजीनियरिंग सहित इंजीनियरिंग के विभिन्न स्ट्रीम के लिए मैनेजमेंट ट्रेनी (तकनीकी) पदों पर भर्ती निकाली है.
इस भर्ती के जरिए कुल 245 पदों को भरा जाएगा. इनमें से सामान्य, ओबीसी (एनसीएल), एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए क्रमश: 89, 65, 42, 28 और 21 पद है. ओबीसी, एससी और एसटी के कुल पदों में से 1.2 पद बैकलॉग के जरिए भरे जाएंगे. कुल पदों में से 4 फीसदी पद दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं.
आयु सीमा में मिलेगी छूट
आवेदन मिलने की अंतिम तिथि तक अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए. ओबीसी, एससी, एसटी, दिव्यांग और विभागीय कर्मियों को केंद्र सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.
23 नवंबर अंतिम तिथि
अभ्यर्थी वेबसाइट sail.co.in या sailcareers.com पर लॉगिन कर 23 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. चयन गेट स्कोर-2022, समूह चर्चा (जीडी) और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को 700, जबकि अन्य को 200 रुपए भरने होंगे.