बिलासपुर : बिलासपुर जिले के कोनी थाना क्षेत्र में एक 12 साल के लड़के की जमकर पिटाई करने का मामला सामने आया है. पड़ोसियों का आरोप है कि लड़का उनके दुकान में चोरी करने के लिए घुसा था, रंगे हाथों पकड़ में आने के बाद डंडे से उसकी पिटाई की गई और उठाकर पटक दिया गया. इस दौरान बच्चे के परिजन ने भी जमकर हंगामा मचाया. बाद में दोनों पक्ष थाना पहुंचे. लेकिन, पुलिस ने केस दर्ज करने के बजाए उनके बीच समझौता करा दिया. बच्चे की पिटाई का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

शहर से लगे तुर्काडीह-निरतू के एक किराना दुकान में सोमवार की रात 12 साल का नाबालिग घुस गया था, जिसे दुकान संचालक व रिश्तेदारों ने पकड़ लिया. आरोप है कि दुकान में लगातार चोरी हो रही थी, जिसमें उस लड़के और उसके दोस्त का हाथ था. बच्चे को पकड़ने के बाद दुकान संचालक और रिश्तेदारों ने पहले तो हाथ-मुक्के और थप्पड़ से उसकी जमकर पिटाई की. फिर डंडे से भी बेरहमी से पिटाई की.
इस दौरान लोगों की भीड़ जुट गई, तब उनके परिजन को बुलाया गया और उनके सामने भी बच्चे के साथ मारपीट की गई. इस दौरान बच्चे के दोस्त को भी बुलाया गया. फिर दोनों पक्षों के बीच जमकर विवाद और हंगामा हुआ.
