दुर्ग- भिलाई-3 में सीबीआई ने छापा की कार्रवाई की है. पुरेना में रेलवे के पीपी यार्ड मे बुधवार को सीबीआई की टीम ने छापेमार की थी. टीम ने 10 घंटे तक सभी रिकॉर्ड खंगालने और कर्मचारियों से पूछताछ करने के बाद वहां के दफ्तर को सील कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक सुबह से लेकर देर रात तक टीम पीपी यार्ड में मौजूद रही. इसके साथ साथ दूसरे अधिकारियों से भी पूछताछ की. इस दौरान कर्मचारियों से भी पूछताछ हुई. लगभग 10 घंटे तक पूछताछ करने के बाद सीबीआई ने ऑफिस सील कर दिया और वापस लौट गए. कहा जा रहा है कि आज भी यानि गुरुवार को फिर से सीबीआई की टीम भिलाई 3 के रेलवे यार्ड पहुंचेगी ओर अपनी जांच को आगे बढ़ाएगी.
मिली जानकारी के अनुसार, पीपी यार्ड में भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत पर कार्रवाई की गई है. बुधवार की सुबह 10 बजे के करीब सीबीआई के अधिकारी दो वाहनों में अचानक कार्यालय पहुंचे और वहां मौजूद अधिकारियों के कार्यालय से बाहर जाने पर रोक लगा दी. दरवाजे पर सुरक्षा कर्मी तैनात कर दिए गए. किसी भी अधिकारी को छापे की कार्रवाई के दौरान मोबाइल फोन व टेलीफोन पर बात करने की मनाही थी.
