रायपुर : देश में कड़े कानून होने के बाद भी महिला अपराध में कमी आने बजाए ऐसे मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. देश के अलग-अलग राज्यों से रोजाना ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर लव जिहाद के मामलों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है. ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सामने आया है, जहां स्टील कारोबारी को लव जिहाद के मामले में गिरफ्तार किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है, जहां रहने वाले स्टील कारोबारी नबी आलम खान को पुलिस ने लव जिहाद के मामले में गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरापी नबी आलम खान ने दुर्ग जिले की एक युवती को शादी का झांसा देकर हवस का शिकार बनाया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है. पीड़िता का आरोप है कि नबी आलम खान पिछले 1 साल से उसे हवस का शिकार बना रहा है.

पीड़िता के अनुसार आरोपी ने पहले नौकरी लगाने का झांसा दिया, फिर शादी करने की बात कहकर दुष्कर्म करता रहा. मामले में आरोपी के खिलाफ रेप सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.
