
जगदलपुर- बस्तर थाना क्षेत्र के बागमोहलई शासकीय कार्यालय से बड़ी खबर सामने आई है. जहां एक पटवारी दफ्तर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना की जानकारी देर रात पुलिस को मिली. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मामले के बारे में जानकारी देते हुए बस्तर थाना प्रभारी ने बताया कि जगदलपुर मोहन नगर में रहने वाले पटवारी संजय महापात्र (40 वर्ष) रोजाना की तरह सोमवार को भी अपने कार्यालय बस्तर गए, जहां अपने कार्यालय के कार्यों को करने की बात सामने आई.
जानकारी के मुताबिक संजय महापात्र के द्वारा देर शाम को भी अपनी पत्नी से बात की, वहीं रात होने के कारण जब घर नहीं लौटे तो संजय के बेटे ने अपने ताऊ प्रदीप महापात्र को फोन पर सूचना दी कि रात होने के बाद भी पिता अब तक घर नहीं लौटे हैं. प्रदीप महापात्र रात को ही कुछ लोगों के साथ संजय की खोजबीन में लग गए.रात को जब वे संजय के सरकारी कार्यालय वाले ऑफिस में पहुंचे तो देखा कि संजय ने एक पतले से रस्सी को गले में बांधकर फांसी लगाकर जान दे दी. घटना की जानकारी बस्तर थाना में दी गई. जिसके बाद शव का पंचनामा करते हुए पीएम के लिए भेज दिया गया है.