आरोपियों के कब्जे से 8.100 किलो ग्राम गांजा कीमती 48,000 रूपये जप्त

राहुल गौतम राजनांदगांव- शराब दुकान के सामने गांजा बेचने वाले रायपुर के दो युवकों को पुलिस ने पकड़कर कार्रवाई की है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 8.100 किलोग्राम गांजा, घटना में प्रयुक्त स्कूटी और मोबाइल जब्त किया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.
मिली जानकारी के अनुसार 3 सितंबर को मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति मोहारा शराब दुकान के सामने रोड पर स्कूटी में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है. सूचना पर थाना बसंतपुर प्रभारी निरीक्षक कौशलेश देवांगन द्वारा टीम बनाकर स्टाफ रवाना किया गया.
पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर उक्त व्यक्तियों की पतासाजी कर स्कूटी को चिन्हांकित कर घेराबंदी कर पकड़ा गया. पूछताछ में एक व्यक्ति ने अपना नाम आबिद अली निवासी नेहरू नगर मरवाड़ी घाट रायपुर एवं दूसरे ने लाला विश्वकर्मा निवासी न्यू राजेन्द्र नगर हाउसिंग बोर्ड कालोनी रायपुर का होना बताया. आरोपियों के स्कूटी को विधिवत तलाशी लेने पर स्कूटी के सामने पैरदान में बैग में रखे अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा 8.100 किलोग्राम कीमती 48 हजार रुपए, घटना में प्रयुक्त स्कूटी 20 हजार रुपए एवं एक नग मोबाइल कीमती 5 हजार रुपए कुल जुमला 73 हजार रुपए बरामद हुआ.
आरोपियों के पास गांजा रखने के संबंध में वैध कागजात नहीं पाए जाने से मौके पर जब्त किया गया. आरोपियों का कृत्य धारा 20-बी एनडीपीएस एक्ट के तहत सबूत पाए जाने पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 445/2023 धारा 20-बी एनडीपीएस एक्ट कायम कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक कौशलेश देवांगन, सउनि इब्राहिम खान, डेजलाल मांडले, आरक्षक प्रवीण मेश्राम, विभाष राजपूत, मुंजलाल ठाकुर की मुख्य भूमिका रही.
