जांजगीर जिला में एक बार फिर शराब पीने के बाद 3 लोगों की मौत की खबर से हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि मरने वालों में 2 सगे भाई है, जिन्होने शराब का सेवन किया था. हालत बिगड़ने के बाद जहां दोनों भाईयों ने घर में ही दम तोड़ दिया, वही उनके एक रिश्तेदार की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हो गयी. एक साथ 3 लोगों की मौत की खबर के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. वहीं घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गयी है, लेकिन पुलिस अधिकारी फिलहाल कुछ भी बोलने से बच रहे है.

शराब सेवन के बाद मौत की ये घटना अकलतरा थाना क्षेत्र का है. जानकारी मुताबिक अकलतरा थाना के ग्राम बांधा बरसाही में ये घटना आज सुबह सामने आयी है. जानकारी के मुताबिक, परसाहीबाना के रहने वाले संजय, संत और जितेंद्र ने गांव एक युवक से शराब खरीदकर पी थी. शराब पीते ही तीनों के पेट में जोरदार दर्द हुआ, जिसके बाद तीनों की मौत हो गई.
