
इस वक्त की बड़ी खबर खुर्सीपार थाना क्षेत्र से सामने आ रहा है कि ट्रेलर की चपेट में आ जाने से साइकिल सवार मौके पर ही मौत हो गया है. खुर्सीपर तिराहा से पावर हाउस जाते हुए सर्विस लेन पर टेलर ने साइकिल सवार को कुचल दिया. खुर्सीपर पुलिस के द्वारा आरोपी एवं ट्रेलर दोनों को ही जप्त कर लिया है.
थाना प्रभारी खुर्सीपर उपेंद्र टंडन ने बताया कि ट्रेलर नेशनल हाईवे रोड के सर्विस लेने से पावर हाउस स्थित पेट्रोल पंप ईंधन लेने जा रहा था. इसी दौरान पेट्रोल पंप से थोड़े पहले साइकिल सवार को अपने चपेट में ले लिया. जिसके चलते साइकिल सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. ट्रेलर को जप्त कर कर आरोपी ट्रेलर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है.