दो युवकों की लाश मिलने से गांव मे फैली सनसनी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

जांजगीर चांपा से बड़ी खबर है. 2 लोगों की नाले में लाश मिली है. शव मिलने से गांव में सनसनी फ़ैल गई. ग्राम पंचायत खेरताल शिवरीनारायण मार्ग कटोद गांव के कोकड़ी नाला की घटना है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लाश की पहचान रवि केंवट उम्र 23 वर्ष और देवा यादव उम्र 22 वर्ष कटोद निवासी के रूप में हुई है. दोनों युवक की करंट लगने से अशंका जताई जा रही दोनों मृतकों के पास से सीढ़ी, बिजली तार और लोहे का सरिया बरामद हुआ है.
जानकारी के मुताबिक घटना नवागढ़ थाना इलाके के कटौद गांव की बताई जा रही है. जहाँ के कोकड़ी नाले में दो युवक देवा यादव और रवि केंवट की लाश मिलने से इलाके में सनसनी है. इस बात की जानकारी जब गाँव के लोगों तक पहुँची तो मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. वहीं दो युवकों की मौत से पूरे गाँव में मातम है, इधर लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद नवागढ़ टीआई टीम सहित मौके पर पहुँचकर पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिये भेज दिया है. वहीं मामले में जांच शुरु कर पुलिस लोगों से पूछताछ किया जा रहा है. फिलहाल पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत की कारणों का पता चल पाएगा.
