राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का छत्तीसगढ़ दौरे का आज दूसरा दिन है. आज राष्ट्रपति ऐतिहासिक एवं धार्मिक नगरी रतनपुर स्थित आदिशक्ति मां महामाया देवी मंदिर पहुंची. राष्ट्रपति ने महामाया मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की. वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दसवें दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं.

गुरुघासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज अपने संबोधन के दौरान उपाधियां प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी. उन्होंने छात्रों की सफलता में योगदान देने वाले प्राध्यापकों और विश्वविद्यालय टीम के सदस्यों की सराहना की और छात्रों को परिजनों को भी बधाई दी.
उन्होंने कहा कि मुझे यह देखकर बहुत प्रसन्नता हुई है कि स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले 76 प्रतिशत विद्यार्थियों में छात्राओं की संख्या 45 है, जो लगभग 60% है. विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों में भी छात्राओं की संख्या लगभग 47% है. उन्होंने कहा कि छात्राओं के बेहतर प्रदर्शन के पीछे उनकी अपनी प्रतिभा लगन के साथ-साथ उनके परिवार जनों के साथ ही विश्वविद्यालय की टीम का योगदान भी है.
उन्होंने कहा कि हमारे देश की कुल आबादी में महिलाओं की संख्या लगभग आधी है. मुझे बताया गया है कि इस विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों की भागीदारी के साथ समाज सेवा के कार्य भी किए जाते हैं. मैं आशा करती हूं कि ऐसे कार्यों के अच्छे परिणाम सामने आए.
