भिलाई- छावनी थाना क्षेत्र में आटो मिस्त्री ने शराब पीने के लिए पैसा की मांग पर नहीं देने पर अपने तीन दोस्तों के साथ जमकर मारपीट का मामला सामने आया है. पिटाई के दौरान आरोपियों ने ट्रांसपोर्टर पवन मिश्रा के सिर ऊपर पना से हमला करने से गले और छाती में चोट आई है. पावर हाऊस स्थित रविशंकर शुक्ला मार्केट गैरेज में वाहन का सेल्फ रिपेयर करने पहुंचे माल ट्रांसपोर्टर पवन मिश्रा (34 वर्ष) से शिव मिस्त्री और उसके साथियों ने मारपीट की है. छावनी पुलिस ने इस मामले में आरोपी शिव सोनी, संतोष सोनी, दिलीप कोरी के खिलाफ धारा 294, 323, 327, 34 और 506बी के तहत अपराध दर्ज किया गया है.

पुलिस ने बताया कि मिश्रा आटा चक्की, सेक्टर 11 जोन 1 मार्केट, खुर्सीपार निवासी पवन माल ट्रांसर्पोटिंग का काम करता है. कल वह अपने आटो क्रं CG-07-AV-6005 का सेल्फ बनाने के लिए आटो लेकर शिव मिस्त्री के गैरेज, पावर हाऊस, बस स्टैण्ड भिलाई गया था जहां शिव सोनी को आटो का सेल्फ बनाने बोला तो शिव ने शराब पीने के लिए पहले रूपये मांगे और मना करने पर शिव सोनी, संतोष सोनी, दिलीप कोरी तीनों एक ही गाली देने लगे. उसे जान से मारने की धमकी देते हाथ मुक्के से मारपीट की. तभी शिव सोनी ने अपने हाथ में रखे पाना से और संतोष सोनी व दिलीप कोरी ने गले में रखे गमछा को खींचकर मारपीट किया. पवन के माथे, कान, गले और सीने में चोट आई है.
