कबीरधाम : कबीरधाम पुलिस ने सोमवार रात को जुआ के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. यह कार्रवाई नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्र कुकदूर के मुनमुना जंगल में हुई है. मौके से पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों के पास से करीब 3 लाख 19 हजार रुपये नगद, दो कार और 30 मोटर साइकिल भी बरामद हुई हैं.

प्रशिक्षु डीएसपी अमृता पैकरा ने बताया कि पहले भी इस जंगल में जुआ खेले जाने की जानकारी आती थी. इसे लेकर क्षेत्र के मुखबिर को एक्टिव किया गया था. मुखबिर से सूचना मिली कि मुनमुना जंगल में जुआ खेला जा रहा है. सोमवार रात के समय पुलिस ने घेराबंदी कर आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, कई लोग पुलिस को आते देख फरार हो गए.
सभी आठ लोग बिलासपुर निवासी हैं. इनका नाम राकेश अहिरवार, रामकुमार पाटले, देवकुमार कौशिक, दिनेश केवट, विजय अहिरवार, इंद्रभूषण मिश्रा, अखिलेश तिवारी, डंकेश साहू है. पुलिस ने 30 बाइक, दो कार व नौ महंगे-महंगे मोबाइल भी जब्त किए हैं. इनके मालिकों के संबंध में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.
