रायपुर : जगदलपुर से कांग्रेसी नेता मलकीत सिंह गैंदू, महामंत्री छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रभारी महामंत्री संगठन के साथ कार्यालय प्रशासन की जिम्मेदारी दी गई है. बता दें कि हाल ही में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस की नई टीम बनाई गई.


प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की टीम में चुनावी समर को देखते हुए 9 नए नेताओं को टीम में जगह दी गई. इसमें दीपक बैज के करीबी मलकीत सिंह गैंदू को प्रभारी संगठन महामंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई थी. इसी के साथ आज प्रदेश कांग्रेस ने आदेश जारी करते हुए उन्हें अतिरिक्त नई जिम्मेदारी दी है.

